नई दिल्ली। लखनऊ कोर्ट मे मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva) की पत्नी पायल माहेश्वरी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। पायल माहेश्वरी (Payal Maheshwari) ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की। आज सुनवाई के दौरान यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि गैंगस्टर संजीव जीवा (Sanjeev Jeeva) की पत्नी पायल को मानवीय आधार पर अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी जा सकती है। उस दौरान उस पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। अंतिम संस्कार आज नहीं होगा। शव को मुजफ्फरनगर ले जाया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट पायल की अर्जी पर कल यानी 9 जून को सुनवाई करेगा।
पायल ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से गिरफ्तारी से राहत की भी मांग की है। याचिका में कहा गया है पति की तरह मेरी भी हत्या कराई जा सकती है। इसलिए मुझे गिरफ्तार न किया जाए।
Sanjeev Jeeva Murder: फायरिंग के दौरान घायल हुई बच्ची से मिलने पहुंचे सीएम योगी
उल्लेखनीय है कि 7 जून को संजीव जीवा कीहत्या लखनऊमें कोर्ट रूम के अंदर गोली मारकर कर दी गई थी। संजीव जीवा को एक मामले में पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। गोली मारने वाला वकील की यूनिफॉर्म में था। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था।