मुंबई| जेट एयरवेज (jet Airways) ने संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अपॉइंट किया है। संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) स्पाइसजेट और विस्तारा एयरलाइन में रेवेन्यू और स्ट्रैटेजी डिपार्टमेंट को लीड कर चुके हैं। वह स्पाइसजेट में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और विस्तारा में चीफ स्टैटेजी एंड कॉमर्शियल ऑफिसर थे। गुरुवार को उन्होंने ओबेरॉय होटल के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दिया। अब जल्द ही वह जेट एयरवेज (jet Airways) में शामिल होंगे।
जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस हुआ दर्ज
कपूर से पहले टॉप लेवल पर जेट एयरवेज (jet Airways) ने पीपी सिंह को अकाउंटेबल मैनेजर के रूप में नियुक्त किया था। सिंह पहले भी जेट एयरवेज से जुड़े थे। वो जेट एयरवेज (jet Airways) की सहायक कंपनी जेटलाइट के प्रमुख थे। जेट के पास पहले से ही लगभग 150 कर्मचारी हैं और एयरलाइन फिर से शुरू करने के लिए लीजर्स सहित वेंडर्स से भी बात कर रही है।
जेट एयरवेज (jet Airways) का 2022 की पहली तिमाही के दौरान ऑपरेशन फिर से शुरू करने का प्लान है। हालांकि, ऐसा लगता नहीं है और एयरलाइन प्लान के अनुसार शुरू हो पाएगी। कर्ज में दबे होने के कारण जेट एयरवेज अप्रैल 2019 में ग्राउंडेड हो गई थी। इसके बाद बैंकरप्सी रिजॉल्यूशन प्रोसेस में जेट एयरवेज की बोली कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान की कंसोर्टियम ने जीती।
वित्तीय मुश्किलों के कारण बंद हो चुकी जेट एयरवेज के लेंडर्स को फंड जारी
जालान एक दुबई बेस्ड इंडियन ओरिजिन बिजनेसमैन हैं। वहीं कालरॉक कैपिटल मैनेजमेंट लिमिटेड फाइनेंशियल एडवाइजरी और अल्टरनेटिव एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करने वाली लंदन बेस्ड ग्लोबल फर्म है जिसके फाउंडर फ्लोरियन फ्रेच है। ‘जेट एयरवेज के पास 11 विमानों का ही बेड़ा बचा है, जिसमें बोइंग 737 और 777, साथ ही एयरबस A330 जेट शामिल हैं। लेकिन ये विमान पुराने हैं।
जेट एयरवेज में और निवेश नहीं करेगी Etihad, अनिल अग्रवाल ने भी किया मना
1990 के दशक की शुरुआत में टिकटिंग एजेंट से एंटरप्रेन्योर बने नरेश गोयल ने जेट एयरवेज की शुरूआत की थी। उन्होंने जेट एयरवेज की शुरूआत कर लोगों को एयर इंडिया का अल्टरनेटिव दिया था। एक वक्त में जेट के पास कुल 120 प्लेन थे। एयरलाइन ‘दि ज्वॉय ऑफ फ्लाइंग’ टैग लाइन के साथ ऑपरेशन करती थी। भारी कर्ज के चलते 17 अप्रैल 2019 को एयरलाइन बंद हो गई थी।