आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लय जारी रखने की उम्मीद- तीन मैचों में तीन जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में जीत की लय को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी।
जीत के रथ पर सवार विराट सेना क्या आज अपना औधा बरकरार रख पाएगी
ये मुकाबला आज रात मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का ये चौथा मैच होगा। लेकिन अगर जीत की बात करें तो आरसीबी ने इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। वहीं, राजस्थान ने सिर्फ एक ही मैच अब तक जीता है।
Redmi ने मार्किट में आज उतारे अपने Redmi Note 10 Pro Max
अब तक के आईपीएल में आज दोनों का सामना 23वीं बार होने जा रहा है। दोनों टीमों ने एब तक 22 मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं। जिसमें से 10 बैंगलोर ने जीते हैं और 10 ही राजस्थान ने जीते हैं। दो मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था। आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के बीच खेले गए दोनों मैचों को बैंगलोर ने जीत लिया था।