अमर्यादित भाषा और तोड़फोड़ करने वाले सांसद हों बर्खास्त दर्ज हो F.I.R :सतनाम सिंह मट्टू
बार एसोसिएशन ने सांसदों द्वारा बोली गई अमर्यादित भाषाओ और तोड़फोड़ पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
रामपुर। लोकसभा और राज्यसभा में कृषि विधेयक बिल व अन्य बिलो को लेकर पक्ष और विपक्ष के सांसदों में की गई बहस बाजी और झड़प पर रामपुर बार एसोसिएशन के वकीलों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
बार एसोसिएशन के महासचिव सतनाम सिंह मट्टू ने कहा कि इन सांसदों को आम जनता चुनकर भेजती है और हम उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। संसद न्याय का मंदिर है जहां कानून बनते हैं उसी कानून को सुप्रीम कोर्ट चलाता है हमारे माध्यम से। लेकिन उसी न्याय के मंदिर में बैठने वाले सांसद जो अमर्यादित भाषा बोली जा रही है जो आमजन को बुरी लगे।
यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गुर्गों पर कसा शिकंजा, छापेमारी में बाबू समेत 11 गिरफ्तार
ऐसे सांसद एक दिन के लिए भी चुने जाते हैं तो आजीवन पेंशन मिलती है और अगर वह सेवा करने के लिए चुने गए हैं तो उनके पेंशन क्यों मिलती है उनकी पेंशन बंद कर दी जाए ऐसे संसद सदस्य सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ करते हैं लोकसभा जैसी सदन में।
क्या उनके खिलाफ FIR नहीं होना चाहिए उनके खिलाफ जारी जो विशेषाधिकार है उसे खत्म कर देना चाहिए और उन्हें भी आम नागरिक की तरह रखना चाहिए जिससे संसद की जो मर्यादा है वह भंग ना हो।और महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि जो उपसभापति ने निलंबन की कार्यवाही की है उसे बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ FIR करके जेल में डाला जाए।
VIDEO : गायक उदित नारायण ने लगान मूवी का गीत सीएम योगी के सामने किया प्रस्तुत
ताकि कल जो युवा सांसद चुनकर जाएं उन्हें यह पता होना चाहिए कि संसद एक मंदिर है और वह मंदिर दिखना चाहिए।जिन सांसदों ने हमारे और आमजन के मन को ठेस पहुंचाई है हमारा अपमान किया है देश के नागरिकों का अपमान किया है ऐसे सांसद को सांसद रहने का कोई हक नहीं है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री के भी आभारी है जिन्होंने एमएसपी फसलों की बढ़ाई है लेकिन उस एमएसपी पर किसानों की फसल बिक जाए यह भी हम मांग करते हैं उसके लिए कानून बनाएगी जो एमएसपी से कम में फसल खरीदना है उसे दंडित किया जाए।