आगरा। ताजमहल (Tajmahal) में प्रवेश कर शिव पूजा का आह्वान करने वाले संत परमहंस आचार्य (Sant Paramhans Acharya) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस उन्हें अज्ञात जगह पर ले गई है।
आगरा पहुंचे संत परमहंस आचार्य (Sant Paramhans Acharya) ताजमहल (Tajmahal) में प्रवेश कर शिव पूजा, भूमि पूजन और शुद्धिकरण करने की जिद पर अड़े थे।
उल्लेखनीय है कि संत परमहंस आचार्य (Sant Paramhans Acharya) ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों पर भगवा वस्त्रों के कारण ताजमहल में प्रवेश न दिए जाने का आरोप लगाया था और पांच मई को ताजमहल में प्रवेश कर भूमि पूजन और शुद्धिकरण करने की बात कही थी।
महंत परमहंसाचार्य हाउस अरेस्ट, आज जल समाधि लेने का किया था ऐलान
ईद के मौके पर संत परमहंस आचार्य के अचानक आगरा पहुंचकर ताजमहल में प्रवेश कर शिव पूजा, भूमि पूजन और शुद्धिकरण करने की जिद से प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने संत परमहंस आचार्य को समझाने का प्रयास किया। मगर वे अपनी जिद पर अड़े रहे।
इसके बाद पुलिस ने संत परमहंस आचार्य को हिरासत में ले लिया। संत परमहंस आचार्य ने पांच मई को ताजमहल में धर्म संसद का आह्वान किया है। आचार्य के इस आह्वान के पश्चात पुलिस प्रशासन ने किसी विवाद से बचने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।