Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संत परमहंस ने किया जल समाधि लेने का ऐलान, जानें पूरा मामला

Sant Paramhans Acharya

Sant Paramhans Acharya

अयोध्या के तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है। रविवार को तपस्वी छावनी में सनातन धर्मसंसद का आयोजन हुआ और उसके बाद संत परमहंस ने ऐलान किया कि 1 अक्टूबर को देशभर के लोगों की एक बड़ी सनातन धर्मसंसद का आयोजन होगा। इसमें भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने पर चर्चा होगी। संत परमहंस ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया तो 2 अक्टूबर को वह सरयू में जलसमाधि ले लेंगे।

दरअसल, कुछ माह पूर्व संत परमहंस ने हिन्दू राष्ट्र को लेकर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र भी भेजा था। उसके बाद आत्मदाह का ऐलान किया था, लेकिन चिता पर बैठने के समय ही अय्योध्या पुलिस पहुंच गई थी।

उन्हें मनाकर रोक लिया गया था। इसके बाद संत परमहंस ने एक और ऐलान किया कि अगर 1 अक्टूबर तक भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित नहीं किया गया तो वह 2 अक्टूबर को सरयू में जल समाधि ले लेंगे। अब जैसे जैसे 2 अक्टूबर नजदीक आ रहा है वैसे वैसे संत परमहंस की गतिविधिया तेज हो रही हैं।

दो दशक बाद नयी सहकारिता नीति की याद

तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने कहा- ‘एक अक्टूबर को सभी संगठन के लोग हिंदू सनातन धर्म संसद का आयोजन करेंगे और 2 अक्टूबर को अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो मैं सरयू में जल समाधि लूंगा। मेरी समाधि लेने के बाद हो सकता है मेरी श्रद्धांजलि में मोदी जी भारत को हिंदू राष्ट्र बना दें, क्योंकि जब हिंदू नहीं बचेगा तो कुछ नहीं बचेगा।’

उन्होंने कहा – ‘जिस तरह से कश्मीर में धर्म के आधार पर ऐलान किए जाते हैं। यदि हिंदू राष्ट्र नहीं किया तो हिंदू माइनॉरिटी में हो जाएगा। इसको बचाने के लिए हिंदू राष्ट्र घोषित करना जरूरी है, क्योंकि हिंदू उतना उदारवादी है कि हिंदू राष्ट्र घोषित होने पर भी दूसरे को कष्ट नहीं होगा।’

Exit mobile version