संतकबीरनगर। संतकबीरनगर में बुधवार को 13 पुलिसकर्मियों समेत 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1178 हो गई है।
मस्जिद की नींव रखे जाने पर योगी बोले- न मुझे बुलाया जाएगा और न मैं जाऊंगा
अपर सीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. मोहन झा ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 51 नये संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें एक दारोगा समेत 13 पुलिसकर्मी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में 26, महुली क्षेत्र में दो, दुधारा क्षेत्र में 15, मेंहदावल क्षेत्र में तीन, बखिरा क्षेत्र में एक और धनघटा क्षेत्र में चार लोग पॉजिटिव मिले हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 1176 संक्रमितों में से दस की मौत हो चुकी है जबकि 770 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 398 कोरोना एक्टिव हैं।