Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संतोष कुमार श्रीवास्तव बने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य

Uttar Pradesh Public Service Commission

Uttar Pradesh Public Service Commission

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जिला जज रह चुके संतोष कुमार श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया गया है।

वह कुशीनगर जिला जज के पद से रिटायर हो चुके हैं।

कुशीनगर से अवकाश प्राप्त जनपद न्यायाधीश संतोष कुमार श्रीवास्तव मूलत: बलिया के रहने वाले हैं। वाराणसी में भी उनका घर है। यूपीपीएससी के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने संतोष कुमार श्रीवास्तव को आयाोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण कराया।

उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल ने आयोग का सदस्य नियुक्त होने पर संतोष कुमार श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दीं हैं। यूपीपीएससी में सदस्य के आठ पद हैं। अप्रैल 2021 में सदस्य पीके सिंह का कार्यकाल पूरा होने के बाद सदस्य का पद एक माह से खाली था।

कोरोना काल के दौरान होगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, 19 विषयों में कराई जाएगी – सूत्र

पीके सिंह भी उच्च न्यायिक सेवा से रिटायर होने के बाद आयोग के सदस्य बनाए गए थे। उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले सदस्य का एक अन्य पर भी रिक्त था। ऐसे में संतोष कुमार श्रीवास्तव के ज्वाइन करने से पूर्व सदस्य के दो पद खाली चल रहे थे। अब सदस्यों की संख्या बढक़र सात हो गई है।

आठवें सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। एक माह के भीतर आयोग को आठवां सदस्य भी मिलने की उम्मीद है और इसके बाद अयोग में सदस्यों की संख्या पूरी हो जाएगी।

Exit mobile version