Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नितीश कुमार को बड़ा झटका, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा

Santosh Suman

Santosh Suman resigns from Nitish cabinet

पटना। बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन (Santosh Suman) ने नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) से इस्तीफा दे दिया है। संतोष सुमन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं। वे बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री थे।

संतोष सुमन (Santosh Suman)  का इस्तीफा ऐसे वक्त पर हुआ, जब नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ पूरे देश की विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। उन्होंने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई है।

न AK-47 न 57, यहां की पुलिस ने खरीदा 7 लाख का मिर्ची स्प्रे, वजह हैरान कर देगी

इस विपक्षी एकजुटता बैठक में राहुल गांधी से लेकर मलिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव, केजरीवाल, ममता बनर्जी, स्टालिन समेत अन्य दलों के नेता शामिल होंगे। ऐसे में बिहार में महागठबंधन में फूट और जीतन राम मांझी के बेटे (Santosh Suman) का इस्तीफा नीतीश के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

क्यों नाराज हैं जीतन राम मांझी?

बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से नाराज चल रहे हैं। इस नाराजगी की वजह है कि नीतीश ने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई है, लेकिन महागठबंधन में अपने सहयोगी जीतन राम मांझी को उसका न्योता नहीं भेजा है।

Exit mobile version