लखनऊ। संयोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट ने रविवार को जगपाल खेड़ा विज्ञान खंड 4 निकट जीवा इंटरप्राइजेज गोमती नगर लखनऊ में जरूरतमंद लोगों चेहरों पर खुशी लाने का अनोखा प्रयास किया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को वस्त्र, कंबल व मासूम बच्चों को खिलौना वितरित किया गया।
भारत का सबसे अनोखा है ये ‘लीला चित्र मंदिर’, यहां दीवार पर लिखी है पूरी गीता
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुराग महाजन ,वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह, विशाल सिंह, काउंसलर ऑफ हेल्पेज इंडिया रश्मि मिश्रा , पूर्व पुलिस ऑफिसर सत्या सिंह, फाउंडर रेनबो सोसाइटी फॉर डिफरेंटली एबर्ल्ड स्वाति शर्मा , उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश विकास श्रीवास्तव, राधे श्याम सिंह ‘तोमर’ (श्याम ज्वैलर्स), डॉ डीपी पाठक , संजीव कुमार शारस्वत, अर्चना भटनागर ,तेजपाल , तरुण श्रीवास्तव व राजकुमार वर्मा, हर्षित पांडेय , कुश सिंह ‘तोमर’,लव सिंह ‘तोमर’,शौर्य पांडेय ,राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी शतरंज मॉडर्न एकेडमी गोमती नगर लखनऊ सूर्यांश श्रीवास्तव आदि ने सहयोग किया।