छोटे पर्दे के मशहूर शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने एक अलग ही पहचान बना ली है। उन्होंने ना केवल हरियाणा में बल्कि देशभर में ‘देसी गर्ल’ के नाम से अपनी पहचान बना ली है। हाँ ऐसा कह सकते हैं कि इस पहचान असल में बिग बॉस में आने के बाद हुई है। यही कारण है उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग का भी। लाखों लोग उनके लुक को भी कॉपी करते हैं। हरियाणवी गानों पर लोगों को दीवाना बनाने वालीं सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। आए दिन वे नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। साथ ही फैंस को उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार भी रहता है।
लेकिन इस बीच उन्होंने एक बार फिर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इन तस्वीरों में सपना साड़ी पहने नजर आ रही हैं जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही है और लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं। सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक-दो नहीं बल्कि कई सारी तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें वे मल्टी कलर साड़ी में नजर आ रही हैं और खेतों के बीच ग्लैमरस फोटोशूट करवा रही हैं। फैंस को सपना का यह लुक काफी आकर्षित कर रहा है और लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
अभिनेत्री सुधा चंद्रन के पिता का हुआ निधन, दिल के दौरे ने ली जान
बता दे उन्होंने हर तस्वीर में एक अलग पोज में दिया हैं और सभी को दीवाना बना रही हैं। तस्वीर के साथ-साथ सपना ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है जो उनकी मल्टी कलर साड़ी से मेल खा रहा है। उन्होंने लिखा, ‘साड़ी बादल में लिपटे एक इंद्रधनुष की तरह हो सकती है।’ सपना की यह तस्वीर तेजी से फैंस के बीच वायरल हो रही है।