Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने लखनऊ कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

Sapna Choudhary

Sapna Choudhary

लखनऊ। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने सोमवार को लखनऊ की एसीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है। कुछ देर बाद ही कोर्ट ने सपना का वारंट वापस लेते कस्टडी से मुक्त कर दिया और यह शर्त रखी है कि वे हर सुनवाई में पेश होकर सहयोग करेंगी।

ये पूरा मामला 13 अक्टूबर 2018 बताया जा रहा है, जहां आशियाना के एक निजी क्लब में सपना चौधरी का शो आयोजित हुआ था। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम के सारे टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए थे। लेकिन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) शो में नहीं पहुंची तो वहां मौजूद दर्शकों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा किया था।

आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, अमित पांडे, रत्नाकर उपाध्याय और पहल इंस्टिट्यूट के इवाद अली पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए टिकट के पैसे वापस करने लगे। तोड़फोड़ की गई। किसी तरह मामले को शांत कराया गया।

सपा से शिष्टाचार की उम्मीद करना कल्पना जैसा: सीएम योगी

इधर आयोजकों ने सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने डांस शो के लिए पैसा तो ले लिया लेकिन वो शो के लिए नहीं पहुंचीं। इस मामले में मेकर्स ने सपना के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आशियाना थाना में मामला दर्ज करवाया था। कोर्ट में मामला पहुंचा तो वे पेशी पर नहीं पहुंच रही थी तो कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था।

Exit mobile version