Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सपना की तबीयत में काफी सुधार,बोली- अब मैं बिलकुल ठीक हूँ

Sapna

Sapna

मुंबई। सपना (Sapna) ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- ‘राम राम, तबीयत ठीक ना होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी. माफ करना. जल्द मिलेंगे.’

हरियाणा की डांस‍ क्वीन सपना (Sapna) की तबीयत अब पहले से ठीक है. सपना (Sapna) ने अस्पताल से एक विडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को हेल्थ अपडेट दिया है. मरीज के कपड़ों में सपना एक महिला का सहारा लेकर चलती नजर आ रही हैं.

बॉडी को फिट बनाने के लिए पसीने बहा रही हैं Sapna Chaudhary, सामने आया ये Gym का Video

सपना (Sapna) ने वीडियो शेयर कर लिखा- ‘अब मैं बिलकुल ठीक हूं, आप सब की दुआओं का बहुत धन्यवाद…जल्दी मिलते हैं स्टेज पर.’ सपना (Sapna) अस्पताल की स्टाफ से भी अपनी तबीयत की चर्चा करती दिखीं. उन्होंने कहा कि अब वे बेहतर महसूस कर रही हैं. उनके इस पोस्ट पर सपना के फैंस और दोस्तों ने उनके जल्द घर लौटने की दुआ की है. संभावना सेठ ने लिखा- जल्दी घर वापस आओ शेरनी. एक यूजर ने लिखा- ये है हमारी बहादुर शेरनी.

हिजाब फैसले की मुस्लिम नेताओं ने की निंदा, बोले- अदालत ने मूल अधिकार की नहीं की रक्षा

सपना(Sapna) ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- ‘राम राम, तबीयत ठीक ना होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी. माफ करना. जल्द मिलेंगे.’ उन्होंने अपनी नासाज तबीयत की जानकारी यहीं दी थी. अब छह दिन बाद ठीक होने पर सपना ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपना विडियो शेयर किया है.

सपना चौधरी की अचानक बिगड़ी तबीयत

सपना (Sapna) की तबीयत को लेकर सबसे पहली खबर 6 मार्च को आई थी. वे मध्य प्रदेश स्थ‍ित सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक लाइव शो के लिए गई थीं. यहां ‘दिल्ली की गर्मी’ गाने पर जमकर डांस किया था. परफॉर्मंस के दौरान ही सपना की तबीयत बीच में बिगड़ गई. रात लगभग डेढ़ बजे उन्हें संजय गांधी स्मर्ती चिकत्सालय में एडमिट करवाया गया

Exit mobile version