Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साकिब सलीम ने ट्रोल्स से कहा- हिम्मत है तो मेरे सामने मुझे गाली दो

sakib saleem

साकिब सलीम

नई दिल्ली| एक्टर साकिब सलीम अपनी कई ऑनलाइन रिलीज के अलावा अपने शो ‘क्रैकडाउन’ के कारण सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे हैं। हालांकि अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर ज्यादा टाइम नहीं बिताने का फैसला लिया है और जुलाई में उन्होंने ट्रोलिंग के चलते ट्विटर छोड़ा दिया। अब साकिब ने इस बारे में खुलकर बात की है और अगर किसी भी हेटर का उनके साथ कोई भी विवाद है, तो उन्हें ऑनलाइन के बजाए पर्सनली मिलना चाहिए ताकि दोनों के बीच रियल बात हो सके।

ड्रग्स केस में दीपिका का नाम आने से ट्विटर पर खामोश थे रणवीर सिंह

साकिब इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्हें लगता है कि नेगेटिविटी से दूर रहना ही ठीक है। हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में साकिब ने कहा, “अगर मैं कर सकता, तो मैं सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ देता। क्योंकि यह सभी नेगेटिविटी से भरे हैं।”

उन्होंने कहा, “जब ये नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लॉन्च हुए तो उन्हें लोगों और उनकी विचारधाराओं से जोड़ने के लिए बनाया गया था। मैंने अभी-अभी फिल्म सोशल डिलेमा देखी, जिसमें बात की गई है कि जब फेसबुक लॉन्च किया गया था, तो लोगों को ऑर्गन डोनर मिला और इसने खोए हुए दोस्तों को मिलाया। वहीं अब देखो ये क्या बन गया है।”

Exit mobile version