Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सारा अली खान ने भाई दूज पर शेयर की इब्राहिम के साथ फोटो

sara ali khan

सारा अली खान

नई दिल्ली| आज देशभर में भाई दूज का त्योहार सेलिब्रेट किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने भाई और बहनों को लिए स्पेशल पोस्ट किए। सारा ने भी इस मौके पर इब्राहिम के साथ फोटो शेयर कर उनके लिए स्पेशल मैसेज लिखा है। सारा ने जो फोटोज शेयर की हैं इसमें दोनों भाई-बहन ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। सारा ने ब्लू और गोल्डन कलर का सूट पहना है और इब्राहिम ने क्रीम कलर का कुर्ता-पजामा। दोनों भाई-बहन साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं।

सलमान खान ने देवोलिना और रश्मि को लेकर कहा कुछ ऐसा

इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने लिखा, ‘सभी भाई और बहनों को हैप्पी भाई दूज। तुम्हें मिस कर रही हूं इब्राहिम। तुम्हें फिर से परेशान करने के लिए इंतजार कर रही हूं।’

बता दें कि इब्राहिम को बहन सारा की तरह एक्टिंग पसंद है। कुछ दिनों पहले  सारा से उनके भाई के बॉलीवुड एंट्री को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, ‘इब्राहिम बॉलीवुड में आना चाहता है, लेकिन पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करेगा। इसके बाद ही वह प्रोफेशनल एक्टर बनने के बारे में सोच सकता है।’

सारा ने कहा था कि वह फिल्म की पढ़ाई करने के लिए पहले विदेश जाएंगे, उसके बाद तय करेंगे कि कब उन्हें एंट्री करनी है।

सारा से फिर पूछा गया था कि क्या वह अपने भाई को लॉन्च करेंगी तो उन्होंने कहा था, ‘मुझे नहीं पता मैं उसे लॉन्च करूंगी या नहीं। ये एक ऑप्शन हो सकता है, लेकिन फिल्मी करियर काफी बड़ा होता है। वैसे इब्राहिम फिल्मों में आने के लिए काफी एक्साइटेड है।’

Exit mobile version