Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सारा अली खान ने बताया- कैसे भिखारी समझकर लोगों ने दिए थे पैसे

sara ali khan

सारा अली खान

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने अपने काम से जबरदस्त फैन फॉलोइंग तैयार कर ली है। इन दिनों सारा का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार वह सड़क किनारे डांस कर रही थीं और लोग उन्हें भिखारी समझ कर पैसे देने लगे थे।

आसाराम पर लिखी किताब के प्रकाशन पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा फैसला

दरअसल, यह बात बहुत साल पुरानी है जब सारा छोटी बच्ची थीं। वायरल वीडियो में सारा बताती हैं, एक बार वह पिता सैफ अली खान, मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ आउटिंग पर निकली थीं। उस दौरान पापा और मां कुछ खरीदने के लिए शॉप के अंदर चले गए। शॉप के बाहर मैं, भाई और हाउस हेल्प के साथ खड़ी थी।’

वीडियो में सारा कहती हैं, ‘मैं भाई इब्राहिम के साथ बाहर थी। हमारे साथ हाउस हेल्प भी थीं। मैंने अचानक डांस करना शुरू कर दिया। लोगों ने पैसे देने बंद कर दिए क्योंकि उन्हें लगा कि मैं भीख मांग रही हूं। मैंने पैसे रख लिए। मुझे महसूस हुआ किया कि पैसे मिल रहे हैं कुछ भी कर लो, करते रहो। मैंने फिर और डांस किया।’

अमर दुबे की पत्नी का मुकदमा लड़ेगी ब्राह्मण महासभा, अध्यक्ष ने की परिजनों से मुलाकात

‘इस दौरान जैसे ही मां और पापा बाहर आए तो हाउस हेल्प ने उन्हें बताया कि देखिए सारा उन्हें इतनी क्यूट लगी कि उन्होंने इसे पैसे दिए। फिर मां ने कहा, क्यूट नहीं, ये भिखारन लगी इसलिए पैसे दिए।’

Exit mobile version