Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

180 लोगों के परिवार से मिले सारा-विक्की, खाई सब्जी और रोटी

Vicky Kaushal

Vicky Kaushal

सारा अली खान (Sara Ali Khan)  और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) के प्रमोशन में बिज़ी चल रहे हैं। फिल्म के नाम की तरह फिल्म का प्रमोशन भी ज़रा हटके किया जा रहा है। सारा और विक्की राजस्थान में एक ऐसे परिवार से मिले हैं, जिसमें 180 लोग हैं।

180 सदस्यों वाले परिवार से मिलने के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  ने जमकर मस्ती की। विक्की कौशल (Vicky Kaushal)  ने कई तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की है। विक्की ने अपने पोस्ट में लिखा है,जितना बड़ा परिवार उतना बड़ा दिल। दिल से राम राम है आप सब को।

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल जब इस बड़े से परिवार में पहुंचे तो उनका स्वागत फूलों का हार पहनाकर किया गया। दोनों ही सितारों ने वहां रोटी और सब्ज़ी भी खाई और खाने की खूब तारीफ की। चूल्हें के पास बैठ खाना खाते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कहा कि बहुत अच्छा है। बहुत अच्छी बनाई है।

बाथरूम में मिली इस एक्टर की लाश, ड्रग्स ओवरडोज की आशंका

तस्वीरों में दिख रहा है कि विक्की कौशल ने राजस्थानी पगड़ी भी पहनी हुई है। दोनों सितारों ने पूरे परिवार के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। उन्हें देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था। हर कोई सारा और विक्की की एक झलक के लिए बेताब नज़र आया। बता दें कि राजस्थान में फिल्म को प्रमोट कर रहीं सारा बीते रोज़ अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर भी गई थीं। उन्होंने खुद वहां की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। दिनेशन विजान और ज्योति देशपांडे ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इसका ट्रेलर आ गया है और काफी पसंद किया गया है। एक हफ्ते में ट्रेलर को 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। फिल्म दो जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।

Exit mobile version