मुंबई। सारा अली खान अपनी फिल्मों के साथ ही अपने फैशन सेंस के चलते भी काफी चर्चा में रहती हैं. देसी लुक के साथ ही कैजुएल लुक्स में भी सारा फैंस के लिए फैशन इंस्पिरेशन साबित हुई हैं। सारा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सारा समंदर से पोज देते हुए नजर आ रही हैं। सारा इस दौरान ग्राफिक क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी ब्लू लिपस्टिक ने खींचा।
सारा ने काफी कूल अंदाज में ब्लू लिप्स्टिक को कैरी किया है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- बैक टू ब्लू। फैंस के बीच ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने RPF के तीन जवानों को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया है
वहीं, इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी लिपस्टिक अजीब है लेकिन यूनिक है’। एक ने लिखा, ‘नीला समुद्र औऱ आपका ये नीला लिपस्टिक’। एक ने लिखा, ‘क्या खूब लगती हो बड़ी सुन्दर लगती हो’। कुछ यूजर्स ने उन्हें लिपस्टिक के कारण ट्रोल करने की भी कोशिश की। वहीं, आमिर खान की बेटी ने सारा की लिपस्टिक पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लिपस्टिक पसंद आई मुझे’।
https://www.instagram.com/p/CEom7i5pyw4/?utm_source=ig_embed
सारा का वॉटरलव किसी से छिपा नहीं है और वे इससे पहले भी बीच, स्वीमिंग पूल और बारिश की लोकेशन से तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं।