Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सोशल मीडिया पर सारा ने साझा की अपनी थ्रो बैक फोटो, फैंस को आई पसंद

Sara shared her throwback photo on social media, fans liked it

Sara shared her throwback photo on social media, fans liked it

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) आए दिन चर्चें में बनी रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। अपने फैंस के लिए वे अक्सर अपने आगामी प्रोजेक्ट्स, अपनी छुट्टियों की तस्वीरें, अपने बचपन की पुरानी तस्वीरें और अपने निजी जीवन से अपडेट शेयर करती रहती हैं। बता दे इनमें उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ इंस्टाग्राम पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें भी शामिल हैं।

अपनी पर्सनैलिटी और फन लविंग नेचर के लिए जानी जाने वाली, सारा को बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग का आनंद मिलता है। इसके साथ ही साथ वे अपनी हरकतों से फैंस का एंटरटेनमेंट करने में कभी विफल नहीं होती हैं। अब सारा ने हाल ही में एक और तस्वीर साझा की है ये एक पुरानी इमेज शेयर की है जब उन्होंने अपने दोस्त जेहान हांडा के साथ छुट्टियों के अच्छे दिनों का आनंद लिया था। इमेज में सारा और जेहान कलर को ऑर्डिनेटेड आउटफिट में ट्विन करते हुए एक-दूसरे को हग करते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्म पठान की शूटिंग में शामिल हुए जॉन अब्राहम, फोटोज हुई वायरल

जहां जहान को नारंगी रंग की शर्ट और धारीदार पैंट पहने देखा जा सकता है, वहीं सारा ने नारंगी रंग की पोशाक पहनी हुई थी। जहां सारा इस समय की बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाली एक्ट्रेस में से एक हैं, वहीं दूसरी ओर जेहान, ‘गाय इन द स्काई पिक्चर्स’ के क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। यह फिल्म प्रोड्यूसर अभिषेक कपूर की प्रोडक्शन कंपनी है जिसने सारा की पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ का प्रोडक्शन किया था।

 

Exit mobile version