Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पाकिस्तान जेल में मारे गए सरबजीत की बहन का निधन, भाई को भारत लाने की छेड़ी थी मुहिम

Dalbir Kaur

Dalbir Kaur

चंडीगढ़। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर (Dalbir Kaur) का शनिवार देर रात निधन हो गया। 60 साल की दलबीर कौर (Dalbir Kaur) की निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) बताया जा रहा है। बता दें कि पंजाब के रहने वाले सरबजीत सिंह को पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए उनकी बहन ने मुहिम छेड़ी थी।

जानकारी के मुताबिक, दलबीर कौर (Dalbir Kaur) का अंतिम संस्कार आज पंजाब के भिखीविंड में किया जाएगा। बता दें कि सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराया था और 1991 में मौत की सजा सुनायी थी।

हालांकि सरकार ने 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी। इसके बाद अप्रैल 2013 में लाहौर में कैदियों के हमले के बाद सरबजीत की मौत हो गई थी।

संजय राऊत की दहाड़, बोले- बागियों के बहुत बाप हैं, हमारे एक ही बाप हैं, बालासाहेब

बता दें कि सरबजीत ने पाकिस्तान में दावा किया था कि वह एक किसान है और सीमा के निकट उसका घर है। वह भटक कर पाकिस्तान की सीमा में चला आया है, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे फांसी की सजा सुना दी गई।

सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर दिसंबर 2016 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुई थीं। कौर 2005 में बीजेपी के तब नजदीक आयीं थीं जब वह अपने भाई को जेल के बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रही थीं।

Exit mobile version