Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्दियों में साड़ी जैकेट बनाती हैं महिलाओं को फैशनेबल, यहां से ले आईडिया

Saree

अगर आप सर्दियों की शादी या पार्टीज में साड़ी (Saree) पहनना चाहती हैं और वो भी अलग अंदाज में तो उसे जैकेट के साथ कैरी करें। आजकल साड़ी विद जैकेट ट्रेंड में है। इसे पहनकर आप भी स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है, लेकिन सर्द मौसम के चलते आप इसे नहीं पहन पा रही हैं, तो फिर आप इसके साथ लॉन्ग कोट, जैकेट पहनकर खुद को गर्म रख सकती हैं और साथ ही स्टाइलिश भी दिख सकती है।

 

फैशनेबल जैकेट्स

साड़ी (Sarees) पार्टी वियर ड्रेस के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले परिधानों में से एक है। कड़कड़ाती ठंड में कई बार साड़ी पहनकर विंटर पार्टी में जाने वाली महिलाएं सर्दी की वजह से परेशान हो जाती हैं। इस परेशानी को दूर करने के लिए फैशनेबल जैकेट्स उपयुक्त हैं। यह जैकेट साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज को छिपाती नहीं, बल्कि उसकी खूबसूरती को और अधिक निखार देती हैं। यह लॉन्ग कोट और शॉर्ट जैकेट दोनों वैरायटी में मार्केट में उपलब्ध हैं। साड़ी के साथ मैच करती हुई यह जैकेट फैशनेबल लेडीज के बीच काफी पॉप्युलर है।

कैसे पहनें सर्दियों में साड़ी के साथ जैकेट या लॉन्ग कोट

सर्दियों में साड़ी के ऊपर आप जैकेट या लॉन्ग कोट या वेलवेट कोट पहन सकती हैं, जो आपको फैशनेबल लुक देने के साथ ही गर्म भी रखेंगे। प्लेन साड़ी के ऊपर पहनने के लिए ब्रोकेड या कढ़ाई वाले जैकेट का चयन करें।

पहन सकते हैं लहंगे के साथ

साड़ी के साथ पहनी जाने वाली यह जैकेट फैशनेबल लुक देती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे डिजाइनर सलवार-कुर्ता और लहंगे के साथ भी पहना जा सकता है। इसके लिए जैकेट का कलर और फैब्रिक ऐसा होना चाहिए जो आपके स्किन टोन को सूट करे। इस विंटर कई फेमस अवॉर्ड शो और फंक्शंस में बॉलीवुड दीवाज भी साड़ी विद जैकेट को अपना स्टाइल बना रही है।

अलग-अलग कलर्स का करें यूज

साड़ी या जैकेट अलग-अलग रंग के पहनें या एक ही कलर के अलग टोन के जैकेट या साड़ी पहनें, जिससे आपको एक अलग लुक मिलेगा।

 

स्मार्ट लुक के लिए

स्मार्ट लुक के लिए आप साड़ी के साथ क्लासी ट्रेंच कोट भी पहन सकती हैं। स्टाइलिश दिखने के लिए आप निटेड (बुनाई वाले) मफलर लपेट सकती हैं। कामकाजी महिलाओं के लिए यह बेहतरीन पहनावा है।

Exit mobile version