Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरेराह AMU के छात्र की गोली मारकर हत्या, हमलवार फरार

murder

murder

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के जाकिर नगर जीवनगढ़ गली नंबर-4 के पास शनिवार देर रात अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  में बीए ऑनर्स फाइनल ईयर के छात्र आतिफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने साथी संग स्कूटी से घर लौट रहा था।

घायल आतिफ को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मध्यप्रदेश के 13 जिलों में बर्डफ्लू की पुष्टि,पशु पालन विभाग सतर्क

फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। उधर, मृतक छात्र के घर में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक जाकिर नगर गली नंबर 5 निवासी एएमयू के संविदाकर्मी जमील अहमद उर्फ पप्पू का बेटा आतिफ (22) अपने दोस्त जैद संग स्कूटी पर घर लौट रहा था। तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बाजू में व कंधे के पास गोली लगने से आतिफ वहीं गिर पड़ा। जैद स्कूटी लेकर भाग गया। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।

आनन-फानन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। छात्र के मृत घोषित किए जाने के बाद शव मोर्चरी ले जाते समय साथी छात्रों ने हंगामा कर दिया। मगर पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर छात्रों को शांत कराया.

बर्ड फ्लू की बढ़ी दहशत : लखनऊ चिड़ियाघर भी किया गया बंद

सीओ तृतीय अनिल समानिया ने बताया कि जमालपुर इलाके में 2018 में हुई शाहबेज की हत्या में साजिश का आरोपी आतिफ जमानत पर बाहर था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version