Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरफराज ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला शतक, पारी की हार का खतरा टला

Sarfraz Khan

Sarfraz Khan

बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 46 रनों पर ऑल आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में जबर्दस्त वापसी की है। टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए थे। जिसके बाद खेल के चौथे दिन सरफराज खान (Sarfraz Khan) ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। इस दौरान सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी जड़ दिया।

बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान (Sarfraz Khan) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला टेस्ट शतक जड़कर भारत को पारी की हार के संकट से लगभग बाहर निकाल दिया है। सरफराज ने 110 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया।

IND VS NZ: चिन्नास्वामी में चित हुई टीम इंडिया, बना सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत ने दूसरी पारी में 93 ओवर खेलकर 294 रन बना लिया है। सरफराज खान (Sarfraz Khan) 130 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद हैं और ऋषभ पंत 32 गेंदों पर 23 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं। हालांकि, भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 62 रन पीछे है।

Exit mobile version