Mrs. World 2022 की विनर बनने के बाद सरगम कौशल (Sargam Kaushal) ने और Mrs. World 2022 का खिताब भी अपने नाम किया है। मिसेज वर्ल्ड 2022 के खिताब के बाद 21 साल बाद फिर एक बार भारत ने Mrs. World 2022 में ये जीत हासिल की है। इससे पहले अदिति गोवित्रिकर ने ये टाइटल और क्राउन जीता था। लास वेगास, यूनाइटेड स्टेटेड में हुए इस इंटरनेशनल पेजेंट में सरगम शामिल हुई थी। द ग्रेट पेजेंट कम्युनिटी के पेज ने ये खबर साझा करते हुए लिखा कि भारत के लिए एक बड़ी जीत। और 21 साल बाद, भारत ने मिसेज वर्ल्ड पेजेंट जीता! #MrsWorld 2022 का खिताब जीतने के लिए सरगम और इंडिया को बधाई।”
Congratulations Sargam Kaushal for achieving #mrsworld2022 title and bringing the crown back after 21yr ❤️
So proud of Indian women’s who are showing their talent in every field and making our nation proud ❤️ pic.twitter.com/dzoe6z7QZT— 𝐍𝐀𝐈𝐍𝐀ⁱⁿᵃᶜᵗⁱᵛᵉ (@kaushal07898) December 18, 2022
पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर ने भी इस जीत पर सरगम कौशल (Sargam Kaushal) को बधाई देते हुए खास मैसेज पोस्ट किया है। एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर ने अपनी पोस्ट में सरगम कौशल के लिए लिखा है कि, “मुबारक हो सरगम और मिसेज इंडिया, इस सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। 21 साल बाद ये क्राउन फिर एक बार अपने देश वापस आया है।”
Dictionary.com ने ‘Woman’ को चुना वर्ड ऑफ द ईयर, इस वजह ने बढ़ाई ज्यादा सर्चिंग
जूरी पैनल में शामिल थे इंडियन सितारे
इस इंटरनेशनल पेजेंट शो में बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे भी बतौर ज्यूरी शामिल हुए थे। ज्यूरी पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान, विवेक ओबेरॉय, क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, मशहूर डिजाइनर मौसमी मेवावाला और पूर्व मिसेज वर्ल्ड अदिति गोवित्रीकर शामिल थीं।