Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरेराह हिस्ट्रीशीटर अन्नू की गोली मारकर हत्या, तीन लोग हिरासत में लिए गए

सआदतगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात को हिस्ट्रीशीटर अनवर उर्फ अन्नू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

एडीसीपी पश्चिमी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सआदत गंज थाना क्षेत्र के चौपटिया के रहने वाला अन्नू उर्फ अनवर शनिवार की रात करीब आठ बजे के आसपास वाजपेयी मिष्ठान में कुछ खाने के लिए आये थे।

इस दौरान यहां पर किन्ही व्यक्तियों से उनका विवाद हुआ। इस बीच उन लोगों ने उसे गोली मार दी। अन्नू को ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है।

BJP ऑफिस में तोड़फोड़, पीएम मोदी और सीएम योगी के फाड़े पोस्टर

एडीसीपी ने बताया कि जिसे गोली मारी गई वो सआदतगंज थाने से हिस्ट्रीशीटर था। किन कारणों से वारदातों को अंजाम दिया गया है इसके बारे में जानकारी ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया लोगों का कहना है कि हत्या प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद को लेकर की गई है। फिलहाल पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है जल्द ही खुलासा करेगी।

Exit mobile version