Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उपग्रह EOS-01 की उलटी गिनती शुरू, आज 3.02 बजे होगा लॉन्च

उपग्रह EOS-01 Satellite EOS-01

उपग्रह EOS-01

नई दिल्ली। उपग्रह ईओएस-01 की लॉन्चिंग के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। इसरो ने शुक्रवार को बताया कि इसकी लॉन्चिंग सात नवंबर को लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी-सी49 से की जाएगी। इसके साथ ही नौ अंतरराष्ट्रीय कस्टमर सैटेलाइट की लॉन्चिंग भी होगी। लॉन्चिंग का समय शनिवार को दोपहर 3.02 बजे है।

अफगानिस्तान के जाबुल विस्फोट में सात लोग घायल

इसरो ने कहा, ‘पीएसएलवी-सी49/ईओएस-01 मिशन की लॉन्चिंग के लिए आखिरी गिनती श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से दोपहर 1.02 बजे शुरू हुई।’ भारत का पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल अपने 51वें अभियान में नौ अन्य देशों की सैटेलाइटों के साथ ईओएस-01 को मुख्य सैटेलाइट के तौर पर प्रक्षेपित करेगा। इसरो ने कहा कि इस सैटेलाइट का उपयोग कृषि, वन्य और आपदा प्रबंधन में किया जाएगा।

Exit mobile version