Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम का सीक्वल बना सकते हैं सतीश कौशिक

Tere Naam release

तेरे नाम

नई दिल्ली| सलमान खान की साल 2003 में रिलीज फिल्म तेरे नाम बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान के काम खूब तारीफ हुई। काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। अब फिल्म तेरे नाम के डायरेक्टर सतीश कौशिक ने बताया कि उनके पास कई कहानियां है, जिससे इसका सीक्वल बनाया जा सकता है।

फेमस रैपर बादशाह का नया सॉन्ग आवारा हुआ रिलीज

एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में सतीश कौशिक ने बताया कि फिल्म तेरे नाम में किरदार राधे की कहानी जहां पर खत्म हुई थी उसमें सीक्वल बनने के आसार है। एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने यह भी बताया कि उनके पास इस फिल्म को आगे बढ़ाने के लिए कई कहानिया हैं। हालांकि उन्होंने इसे लेकर सलमान खान से अभी तक कोई बात नहीं की है।

बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला लीड रोल में थीं। फिल्म की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग से लेकर गाने तक सुपरहिट साबित हुए थे। उन दिनों यंगस्टर्स ने फिल्म तेरे नाम में सलमान खान के हेयर स्टाइल को खूब पसंद किया था।

Exit mobile version