Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस प्रेग्नेंट एक्ट्रेस को सतीश कौशिक ने किया था शादी के लिए प्रपोज

Satish Kaushik had proposed Neena Gupta for marriage

Satish Kaushik had proposed Neena Gupta for marriage

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अब हमारे बीच नहीं रहे। 66 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के निधन की खबर ने उनके तमाम चाहनेवालों के दिल तोड़ दिए हैं। फिल्मी दुनिया में सन्नाटा छा गया है। सतीश कौशिक का जाना सिनेमा जगत के लिए बड़ा नुकसान है।

नीना गुप्ता से करना चाहते थे शादी

फिल्मों के साथ सतीश कौशिक (Satish Kaushik) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। सतीश कौशिक की शादी शशि से साल 1985 में हुई थी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनके दिल में बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता बसती थीं। सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी के लिए प्रपोज किया था, और वो भी उस वक्त जब वो प्रेग्नेंट थीं।

नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपनी किताब  ‘सच कहूं तो’ में इस बात का खुलासा किया था। नीना गुप्ता ने अपनी किताब में बताया था कि सतीश कौशिक उनसे शादी करके मसाबा गुप्ता के पिता बनना चाहते थे। सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता से कुछ ऐसा कहा था, जिसने उनका दिल जीत लिया था। सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने कहा था- ‘चिंता मत करो, अगर बच्चा डार्क स्किन का पैदा होता है तो बोल देना कि यह मेरा है और हम शादी कर लेंगे। किसी को किसी बात पर शक नहीं होगा।’

नीना गुप्ता ने जब ये खुलासा किया था, तो सतीश कौशिक का भी इसपर रिएक्शन आया था। सतीश कौशिक ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नीता गुप्ता की काफी तारीफ की थी। सतीश कौशिक ने कहा था कि वो नीना गुप्ता के साथ एक सच्चे दोस्त की तरह खड़े होना चाहते थे। वो जिस तरह बिना शादी के बच्चे की अकेले ही परवरिश करती हैं उसकी भी सतीश कौशिक ने काफी सराहना की थी।

होली पर सतीश कौशिक ने की दोस्तों संग मस्ती, फिर दुनिया को कहा- अलविदा

उस समय नीना काफी इमोशनल हो गई थीं। नीना गुप्ता ने अपनी किताब में लिखा- यह बहुत ही दोस्ताना जैस्चर था। मेरी आंखों से आंसू आ गए कि देखो, मेरे कैसे फ्रेंड हैं, जिनके दिल में यह बात आई और उन्होंने मुझसे ऐसा कहा। मैं बहुत प्रभावित हो गई, मैं बहुत टच्ड थी। मैंने कहा- थैंक्यू वेरी मच। लेकिन मुझे नहीं लगता इसकी जरूरत पड़ेगी।

खास थी नीना गुप्ता से सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की दोस्ती

सतीश कौशिक और नीना गुप्ता की शादी तो नहीं हो पाई, लेकिन दोनों साल 1975 से अभी तक एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। नीना गुप्ता जब प्रेग्नेंट थी, तब से दोनों दोस्ती बरकरार थी। नीना गुप्ता के मुश्किल समय में सतीश कौशिक ने अपनी दोस्त से शादी करके उनका सहारा बनना चाहा था। तभी से दोनों की दोस्ती मजबूत होती चली गई। लेकिन अब सतीश कौशिक अपनी प्यारी दोस्त नीना गुप्ता को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं।

Exit mobile version