Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्वार्टर फाइनल से पहले सतीश कुमार को लगे 7 टांके, प्री-क्वार्टर मैच हो गए थे चोटिल

boxer satish kumar

boxer satish kumar

भारतीय मुक्केबाज सतीश कुमार टोक्यो ओलंपिक-2020 में मेडल जीतने की रेस में हैं। सतीश रविवार को (91 किग्रा वर्ग) क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे। सतीश अगर ये मैच जीत जाते हैं तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे और भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लेंगे।

हालांकि मुकाबले से पहले सतीश कुमार को 7 टांके लगे हैं। उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, मैं आज ( शनिवार) को सतीश से मिला। डॉक्टर अगर उन्हें इजाजत देते हैं तो वह रिंग में उतरेंगे।’

पाक बल्लेबाज आजम खान के सिर में लगी चोट, दो टी-20 मैचों से हुए बाहर

सतीश का क्वार्टर फाइनल में सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा, जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं। जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराया। सतीश इस मुकाबले में भी भारी पड़ते हैं, तो उनका पदक सुनिश्चित हो जाएगा।

पांच पुरुष भारतीय मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलंपिक खेलों का टिकट हासिल किया था। सतीश को छोड़कर, सभी मुक्केबाज पहले दौर में बाहर हो गए। स्टार मुक्केबाज अमित पंघल भी 52 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे।

Exit mobile version