Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करुण नायर के कोविड-19 पॉजिटिव की खबर भड़के सतीश मेनन

Karun Nair

करुण नायर

नई दिल्ली|  पिछले कुछ दिनों से खबरों में दावा किया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज करुण नायर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे और अब पूरी तरह से इससे उबर चुके हैं। हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी टीम के सीईओ सतीश मेनन का कहना है कि नायर को कभी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ ही नहीं। आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फ्रेंचाइजी टीमों को आईपीएल 2020 के लिए एसओपी भी सौंप दिया है।

कोरोना वायरस के चलते IPL 2020 के दौरान नहीं नजर आएंगी साक्षी-जीवा

हाल में राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि ट्विटर के जरिए की। खबरें आईं कि वो आईपीएल में शामिल होने वाले लोगों में दूसरे ऐसे शख्स थे, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। उनसे पहले करुण नायर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। हालांकि करुण नायर के कोविड-19 पॉजिटिव को लेकर ना खुद कोई ट्वीट किया, ना ही उनकी फ्रेंचाइजी टीम ने।

मेनन ने कहा, ‘यह बहुत अजीब है, ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उसको हल्का बुखार था, बस। इसका कोरोना वायरस से कुछ लेना देना नहीं। वो बिल्कुल फिट है और ट्रेनिंग शुरू कर चुका है। हमारे सभी खिलाड़ी अपने-अपने शहरों में ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।’ मेनन ने आगे कहा, ‘टीम मैनेजमेंट सोशल डिस्टैंसिंग गाइडलाइन्स और बीसीसीआई द्वारा सौंपे गए एसओपी को लेकर बहुत गंभीर है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसको लेकर कोई समझौता नहीं करें। इतना ही नहीं टीम मैनेजमेंट हर एक खिलाड़ी को इससे जुड़े रिस्क को लेकर जानकारी देगा।’

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर से परेशान लोग, जुलाई में रही नकारात्मक 0.58%

मेनन ने कहा, ‘जब आईपीएल की तारीख की घोषणा हुई तब से अनिल कुंबले सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और फिटनेस को मॉनिटर करने में व्यस्त हैं। कुंबले सिर्फ कर्नाटक के खिलाड़ियों को नहीं टीम से जुड़े युवा क्रिकेटरों को भी वर्चुअली ट्रेनिंग दे रहे हैं।’ बाकी टीमों की तरह किंग्स इलेवन पंजाब भी 8 नेट गेंदबाजों को यूएई ट्रेनिंग कैंप ले जा रहा है। कैंप दुबई में लगेगा और सभी क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ को 6 दिन के क्वारंटाइन से गुजरना होगा। मेनन ने कहा, ‘अभी तक सात नाम कनफर्म हो चुके हैं, जबकि एक-दो दिन में एक नाम और जुड़ेगा। वो बाकी टीम से दिल्ली और बेंगलुरु में जुड़ेंगे, हम यूएई के लिए 20 अगस्त को उड़ान भरेंगे।’

Exit mobile version