Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी के मंत्री ने शिवलिंग के पास धोए हाथ, सपा-कांग्रेस हुई हमलावर

Satish Sharma

Satish Sharma washed hands near Shivalinga

लखनऊ। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म  और हिंदुत्व पर बयानों को लेकर भाजपा विपक्षी इंडिया गठबंधन को हिंदू विरोधी साबित करने में जुटी हुई है, लेकिन इस बीच योगी सरकार (Yogi Government) के एक मंत्री (Satish Sharma) का शिवलिंग के पास हाथ धोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो में मंत्री कुछ ऐसा करते दिख रहे हैं, जिससे विपक्षी पार्टियां अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है है।

क्या है वायरल वीडियो में

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो बाराबंकी के रामपुर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर का है। वीडियो में योगी सरकार के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा (Satish Sharma) के साथ जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान मंत्री सतीश शर्मा पुजारी से इशारे में कुछ कहते हैं। इसके बाद वो उन्हें लोटा भर पानी देते हैं। इसके बाद मंत्री शर्मा शिवलिंग के पास हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले ने अब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ लिया है और यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, ये घटना 27 अगस्त की है। इस दिन मंत्री सतीश शर्मा (Satish Sharma)  और कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद बाराबंकी जिले के बाढ़ प्रभावित रामनगर तहसील के हेमतापुर गांव गए थे। जहां उन्होंने प्रभावितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया था। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।

सपा-कांग्रेस हुई हमलावर

विपक्षी पार्टियों पर अक्सर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाने वाली बीजेपी अब इस मामले को लेकर निशाने पर है। इंडिया गठबंधन में शामिल सपा और कांग्रेस ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए जोरदरा हमला बोला है। पूर्व एमएलसी और सपा नेता सुनील सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा, लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा योगी आदित्यनाथ सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं। यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते। वैसे बाबा चुप क्यों हैं?

तारा सिंह ने बॉक्स ऑफिस को किया मालामाल, Gadar 2 ने 24 दिन में की इतने करोड़ों की कमाई

इसी प्रकार यूपी कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, योगी सरकार (Yogi Government)  के मंत्री सतीश शर्मा शिवालय में शिवलिंग के अर्घ्य से सटाकर ही हाथ धो रहे हैं। बगल में एक और मंत्री जितिन प्रसाद खड़े होकर टकटकी निगाह से देख रहे हैं। धर्म के नाम पर, देवी-देवताओं के नाम पर राजनीति करने वाले और कुर्सी पर बैठने वाले इन नीचों के पास इतनी सामान्य सी बुद्धि भी नहीं कि शिवलिंग के समीप हाथ नहीं धोया जाता। इन दुर्बुद्धि वालों के लिए हमारी आस्था, हमारा विश्वास, हमारे देवी-देवता केवल राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के साधन मात्र हैं। उससे अधिक ना इन्हें ईश्वर में आस्था है, ना ही जनता की आस्था में विश्वास।

मंत्री सतीश शर्मा ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने और विपक्षी पार्टियों द्वारा घेरे जाने के बाद मंत्री सतीश शर्मा सफाई देने उतरे। उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा, बेवजह इसको राजनीतिक तूल दिया जा रहा है। उन्होंने पूजा पद्धति के बारे में बताते हुए कहा कि जल से, शहद से, दूध से अभिषेक करने के बाद शिवलिंग के पास वाली जगह पर हाथ में लगी सामग्री को हाथों से रख देते हैं। उसको कहीं और साफ नहीं करते हैं।

Exit mobile version