Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सतपाल महाराज ने किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण, बांटी सामग्री

Satpal Maharaj

Satpal Maharaj

हरिद्वार। सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) मंत्री लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें ने रविवार को ब्लॉक रूड़की में रामनगर स्थित रामलीला ग्राउण्ड में कुल 88.73 लाख रूपये की लागत से निर्मित-जिला योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत रूड़की के आकाशदीप फेज-3 में पेसिफिक होटल के पीछे देवेन्द्र कुमार के मकान से हरेन्द्र के मकान की ओर सी०सी० इन्टरलोकिग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य, रूड़की के आसफनगर के लक्ष्मीपुरम में पूजा बुटिक से गुप्ता की ओर सी०सी० इन्टरलोकिग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य, गणेश विहार में गणेश विहार द्वार 23 गेट से मास्टर जी के मकान तक सी०सी० द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य, आर्य विहार में आर्य विहार द्वार से गौतम जी के मकान तक सी०सी० द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य, रूड़की के वार्ड नं0 37 पुरानी. तहसील के ईदगाह एन्कलेव में पी०जी० से बशीर एन्कलेव तक सी०सी० सड़क व दोनों ओर नाली निर्माण कार्य, रूड़की के वार्ड नं0-29 में बर्फ खाने वाली सड़क का सी०सी० इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा किये गये निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नौ महिला लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट, राजस्व विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष का चेक वितरण, उद्यान विभाग की ओर से पांच लाभार्थियों को फसल दवाई किट/स्प्रे मशीन, एनआरएलएम की ओर से तीन एसएचजी को सीआईएफ की धनराशि का वितरण तथा सहकारिता विभाग की ओर से 17 लाभार्थियों को पण्डित दीन दयाल उपाध्याय कल्याण योजना के अन्तर्गत ब्याज रहित ऋण का वितरण किया।

कैबिनेट मंत्री ने विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण तथा लाभार्थियों को चेक/सामग्री वितरित करने के पश्चात ‘‘सरकार जनता के द्वार‘‘ ‘‘हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश‘‘ एवं ‘‘भयमुक्त समाज‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आज जिन-जिन कल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण किया गया, उन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Satpal Maharaj

सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने कहा कि राज्य के विकास खण्डों में ठोस अपशिष्ट/प्लास्टिक वेस्ट के प्रबंधन हेतु कॉम्पैक्टर की स्थापना के लक्ष्य को शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार निरन्तर विकास की ओर बढ़ रहा है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि विकल्प रहित संकल्प के साथ उत्तराखण्ड को देश का नम्बर-1 राज्य बनाना है, जिसमें आप सभी की भागीदारी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जन-कल्याण से सम्बन्धित जो भी कार्य हैं, वे सभी कराये जायेंगे।

ब्लॉक रूड़की में रामनगर स्थित रामलीला ग्राउण्ड में आयोजित हुये आज के जन-सुनवाई कार्यक्रम में 106 लोगों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 73 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष अनुरोध पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश मा0 कैबिनेट मंत्री ने दिये।

जन-सुनवाई कार्यक्रम में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में-तालाबों की सफाई, नालों की सफाई, नालों का निर्माण, पानी की निकासी, सड़क निर्माण, स्कूलों का उच्चीकरण, स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना, नहर पटरी की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, जमीन उपलब्ध कराने, आन्तरिक सड़कों का निर्माण, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में आवासीय भूमि उपलब्ध कराना, एनएचआई से सम्बन्धित नालों का निर्माण, प्रेस क्लब रूड़की के लिये भवन/स्थान उपलब्ध कराना, आर्थिक सहायता, पेयजल की समस्या, बारात घर बनवाने/स्थान उपलब्ध कराने, ग्राम सभा की बंजर भूमि से कब्जा हटवाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत आदि से सम्बन्धित प्रमुख प्रकरण प्राप्त हुये।
कार्यक्रम में जिन-जिन लोगों ने अपने प्रार्थना पत्र समस्याओं के निदान के लिये प्रस्तुत किये उनमें- अंजू देवी, विनीता रावत,  मो0 यूसूफ मलिक, जल सिंह सैनी, युधिष्ठिर त्यागी, श्वाति चौधरी, शेषराज सिंह,  जगपाल सिंह, कुंवरपाल सिंह, राजकुमार, पंकज कुमार, समस्त ग्रामवासी खेलपुर, श्रवण कुमार, नरेन्द्र कुमार,  नेहा त्यागी, मदन लाल,  मायादेवी, पंकज सतीजा, लता कश्यप, अकरम जावेद,  नसीर अहमद,  सन्तोष अग्रवाल,  प्रमोद कुमार,  प्रवीण,  अनूप सिंह,  मंजू देवी, पूनम देवी, नौशाद, मोमिन अंसारी, जसबीर सिंह आदि प्रमुख रहे।

सतपाल महाराज एवं विशिष्ट महानुभावों का ब्लॉक रूड़की में रामनगर स्थित रामलीला ग्राउण्ड परिसर पहुंचने पर पुष्पगुच्छ, तथा प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने इस मौके पर रामलीला मैदान परिसर मंे विभिन्न विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा स्थापित स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।

प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने की योगी सरकार की योजनाओं ने पकड़ी गति

इस अवसर पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, झबरेड़ा पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, रूड़की भाजपा अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, ब्लाक प्रमुख रूड़की सुश्री लुबना राव, ब्लाक प्रमुख खानपुर, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसपी देहात, सिटी मजिस्ट्रेट  नूपुर वर्मा, एमएनए रूड़की विजयनाथ शुक्ल, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जीएमडीआईसी पल्लवी गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, एआर कोआपरेटिव  राजेश चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, राव काले खां, भारत कपूर, तहसीलदार रूड़की शालिनी मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, आम जन सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version