Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज डेट एक बार फिर टली

'Satyamev Jayate 2'

'Satyamev Jayate 2'

देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आ गई है। जिसको  देखते हुए एक बार फिर मनोरंजन जगत के लिए परेशान का सबब बन गई है। लेकिन एक बार फिर बढ़ते कहर को देखते हुए जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2)’ की रिलीज डेट को टाल दिया गया है।

बॉलीवुड में लम्बी पारी खेलते हुए रश्मिका ने साइन की अपनी तीसरी फिल्म

फिल्म पहले 12 मई को ईद के मौके पर फिल्म ‘राधे’ के साथ रिलीज होने वाली थी। फिलहाल अभी कोई रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) भी हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए रिलीज डेट आगे बढ़ाने की बात कही हैं।

पोस्ट में लिखा है- ‘इस संकट के समय, जनता की सुरक्षा और स्वास्थ की परवाह करते हुए हम अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2′ की तारीख निर्धारित समय से आगे बढ़ा रहे है। फिल्म से सम्बंधित आगे की जानकारी हम आपको देते रहेंगे। तब तक दो गज की दूरी और मास्क लगाए रखिये. अपना और अपनों का ध्यान रखें, जय हिन्द!’

नहीं थम रहा ‘अनुपम खेर’ को लेकर ट्विटर पर लोगों का गुस्सा

पहले ये फिल्म बीते साल 2020 को रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इसे आगे खिसका दिया गया। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि मेकर्स के फिल्म आगे खिसकाने के पीछे कोरोना के साथ-साथ सलमान खान क ‘राधे’ (Radhe) फिल्म भी है।

 

Exit mobile version