Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत अवधि दो हफ्ते बढ़ाई

Satyendar Jain

Satyendar Jain

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की अंतरिम जमानत अवधि दो हफ्ते और बढ़ा दी। जस्टिस एएस बोपन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को करने का आदेश दिया।

आज कोर्ट को बताया गया कि जीबी पंत अस्पताल, मैक्स अस्पताल और अपोलो अस्पताल में से दो ने कहा है कि इनकी सर्जरी जरूरी है। एक की रिपोर्ट आनी बाकी है।

जैन की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनकी सर्जरी भी होनी है। तब ईडी की तरफ से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि एम्स अस्पताल से भी इस मामले पर रिपोर्ट मंगाई जानी चाहिए।

हर-हर बोल बम से गूंजी शिव नगरी, कांवरियों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा

इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को छह हफ्ते की अंतरिम जमानत प्रदान की थी। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) को अपनी पसंद के निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी थी। ईडी ने सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 में गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version