पेशावर। सऊदी अरब के एक यात्री विमान (Saudi Airlines) में पाकिस्तान के पेशावर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद यात्रियों और कैबिन क्रू के सभी सदस्यों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया।
सऊदी एयरलाइंस 792 विमान (Saudi Airlines) बुधवार को जब पेशावर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो उसमें से धुआं निकलता दिखाई दिया। इसके तुरंत बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलट को इसकी जानकारी दी। साथ ही फायर एंड रेस्क्यू सर्विस को भी इसकी जानकारी दी गई।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आनन-फानन में इस आग को बुझाया गया। विमान से सभी यात्रियों और क्रू को सकुशल बाहर निकाला गया।
Amarkantak Express के AC कोच में लगी आग, लपटों के बीच सरपट पटरी पर दौड़ी ट्रेन
यह विमान (Saudi Airlines) सऊदी अरब के रियाद से पेशवार आया था। इस विमान में 275 यात्री और कैबिन क्रू के 21 सदस्य सवार थे। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।