सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद (Saudi King Salman) की तबीयत बिगड़ी। किंग को बुखार और जोड़ों के दर्द की शिकायत है। जिसके बाद सऊदी अरब के किंग को इलाज के लिए रविवार को अस्पताल ले जाया जाएगा और उनकी मेडिकल जांच की जाएगी।
सऊदी मीडिया ने जानकारी दी कि सऊदी अरब के 88 साल के किंग सलमान (Saudi King Salman) बुखार और जोड़ों के दर्द से पीड़ित है, जिसके बाद रविवार को उनकी मेडिकल जांच की जाएगी। जानकारी दी गई कि किंग सलमान लाल सागर के बंदरगाह शहर जेद्दा में अल सलाम पैलेस में रॉयल क्लीनिक में जांच कराएंगे।
बयान में कहा गया, डॉक्टर्स की टीम ने किंग के मरज उनकी बिमारी को समझने के लिए कुछ टेस्ट करने का फैसला किया है, जिससे उनकी बिमारी का पता लगाया जा सकें। इससे पहले भी पिछले महीने अप्रैल में, किंग रूटीन मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। इससे पहले, साल 2022 में मई में वो अस्पताल में भर्ती हुए थे, जब वह कोलोनोस्कोपी के लिए भर्ती हुए थे और एक हफ्ते बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।किंग सलमान ने 2020 में अपने पित्ताशय को हटाने के लिए सर्जरी कराई थी।
कब संभाली किंग (Saudi King Salman) ने गद्दी
किंग सलमान (Saudi King Salman) ने 2015 में किंग की गद्दी संभाली थी। तब से उन्होंने अपने बेटे, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को राज्य के राजा-इन-वेटिंग के रूप में पदोन्नत किया है। ऐसा माना जाता है कि क्राउन प्रिंस ही राज्य के रोजमर्रा के कामकाज संभालते हैं। किंग सलमान ने दशकों तक रियाद के गवर्नर और रक्षा मंत्री के रूप में भी कार्य किया।
केजरीवाल को नहीं मिली BJP दफ्तर जाने की इजाजत, खत्म हुआ AAP का विरोध प्रदर्शन
किंग बनने से पहले किंग सलमान (Saudi King Salman) 1963 से 2011 तक 48 साल तक रियाद के डिप्टी गवर्नर और बाद में रियाद के गवर्नर रहे। जिसके बाद 18 जून 2012 से 23 जनवरी 2015 तक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस रहे। उसके बाद उन्हें रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया था। और 2015 से 2022 तक सऊदी अरब के प्रधानमंत्री भी रहे।