नई दिल्ली| एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने टीवी के चर्चित सीरियल ‘भाबी जी घर पर हैं’ को पांच साल बाद अलविदा कह दिया है। सौम्या ने शो के किरदार अनीता भाभी से घर-घर पहचान बनाई है। हाल ही में सौम्या ने एक इंटरव्यू में शो से जुड़े अनुभव और नेपोटिज्म पर खुलकर बातचीत की है। सौम्या ने कहा कि यह जरूरी है कि आउटसाइडर को जगह दें और उन्हें भी जगह बनाने का मौका मिले।
पैरेंट्स से मिलकर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लौटें मुंबई वापस
सौम्या टंडन ने बीते दिनों से सोशल मीडिया पर जारी इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर बहस पर बात करते हुए इंडिया टुडे से कहा, ‘मैं इस बात को मानती हूं कि भारतीय सिनेमा में ब्रेक मिलना मुश्किल है। यह बहुत कठिन हुआ करता था। हालांकि इन दिनों नए निर्देशकों के आने और कंटेंट में एक्सपेरिमेंट से आसान हो रहा है।’
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू से शुरू कर रही है अपना करियर
सौम्या ने आगे कहा, ‘बहुत सारी फिल्में अब कहानी पर आधारित हैं। हां, सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री में से एक में ब्रेक मिलना मुश्किल है। मैं इसे स्वीकार करती हूं। मुझे लगता है कि आपको सिनेमा के दायरे में आने के लिए बहुत धैर्य, दृढ़ संकल्प और भाग्य की जरूरत है। जहां तक भाई-भतीजावाद की बहस है, मुझे लगता है कि भाई-भतीजावाद हर इंडस्ट्री का एक हिस्सा है। एक सफल पिता अपने बेटी या बेटी को भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनते देखना चाहता है।