Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिल पास होने के 24 घंटे में केजरीवाल सरकार में बड़ा बदलाव, छिन गए सौरभ भारद्वाज से दो मंत्रालय

Atishi

Atishi, Saurabh Bhardwaj

नई दिल्ली। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंगलवार को बड़ा बदलाव हुआ है। सौरभ भारद्वाज से दो मंत्रालय लेकर आतिशी को सौंप दिए गए हैं। बता दें कि आतिशी (Atishi) को सेवा और सतर्कता विभाग सौंपा गया है। अब तक ये दोनों ही मंत्रालय सौरभ भारद्वाज संभाल रहे थे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में एक फाइल उपराज्यपाल वीके सक्सेना को भेज दी है। हालांकि, सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य समेत दिल्ली के कई विभागों की जिम्मेदारी अब भी है।

बता दें कि कुछ महीने पहले ही केजरीवाल सरकार के मंत्रीमंडल में फेरबदल हुआ था। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी (Atishi) और सौरभ भारद्वाज को इसी साल मार्च में मंत्रीमंडल में शामिल किया गया था।

तब आतिशी को छह विभाग शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं सौरभ भारद्वाज को 7 विभाग हेल्थ, अर्बन डेवलपमेंट, जल, सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण, विजिलेंस, सर्विस और इंडस्ट्री दिए गए थे। इनमें से विजिलेंस और सर्विस विभाग अब आतिशी को सौंप दिए गए हैं।

आतिशी (Atishi) का राजनीतिक करियर

साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के समय आतिशी ने राजनीति में कदम रखा था। इसी आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) की नींव रखी गई थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह BJP के गौतम गंभीर ने हार गई थीं।

राज्यसभा में पास हुआ दिल्ली सर्विस बिल, विपक्ष के विरोध के बीच मोदी सरकार की बड़ी जीत

इसके बाद साल 2020 में पार्टी ने फिर से आतिशी पर विश्वास जताया, तभी से वे दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं।

Exit mobile version