Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं होंगे सौरव गांगुली, डॉक्टरों ने दिया ये बयान

sourav ganguly

sourav ganguly

कोलकाता। बीसीसीआइ अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आज यानी बुधवार 6 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी। सौरव गांगुली को बीते शनिवार को मामूली दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें कोलकाता के ही वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब अस्पताल ने बुधवार की सुबह ताजा बुलेटिन में बताया है, “गांगुली कल अस्पताल से छूटेंगे, क्योंकि वह एक और दिन यहां रहना चाहते हैं। ड़ॉक्टर उन पर निगरानी रखे हुए हैं और समय-समय पर उपयुक्त कदम उठा रहे हैं।”

भैया मुझे बचा लो..मैं श्मशान घाट में दब गया हूं, मलबे में दबे अंश ने भाई को किया फोन

इसके पीछे की वजह खुद सौरव गांगुली हैं, जो गुरुवार को वुडलैंड्स अस्पताल से डिस्चार्ज होना चाहेंगे। अस्पताल ने अपने ताजा बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी है कि सौरव गांगुली गुरुवार 7 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी लेंगे। गांगुली की देखभाल के लिए अस्पताल की ओर से नौ सदस्यीय टीम बनाई गई है। वहीं, इससे पहले डॉक्टर देवी शेट्टी ने कहा था कि बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली की हालत स्थिर हैं और वह अब अस्पताल से छूट सकते हैं। शेट्टी ने मंगलवार को यह भी कहा था कि वे अभी भी क्रिकेट खेल सकते हैं और उनका दिल अभी भी काफी मजबूत है। उन्होंने कहा था, “सौरव गांगुली फिट हैं और वह सामान्य तरीके से रहेंगे। वह कल अस्पताल से छूट सकते हैं।”

Exit mobile version