Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कब से शुरू होगा सावन, इस दिन रखा जाएगा पहला सोमवारी व्रत

Sawan

Sawan

सावन (Sawan) माह शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बार 11 जुलाई से सावन की शुरुआत होगी और 9 अगस्त को समाप्त होगा। इस सावन में चार सोमवारी व्रत होगा। भगवान शिव की आराधना का यह पवित्र महीना भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

कुपेश्वर महादेव मंदिर के पंडित विजयानंद शास्त्री ने बताया कि इस बार सावन में(Sawan) चार सोमवार व्रत होंगे। इस माह में भगवान महादेव की पूजा करने से समस्त कष्टों का निवारण होता है और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

जानें कब-कब पड़ेंगे सावन (Sawan) के सोमवार:

पहला सोमवारी व्रत 14 जुलाई को है। दूसरा 21, तीसरा 28 जुलाई और चौथा सोमवारी व्रत 4 अगस्त को है।

विशेषकर सोमवारी व्रत रखने वालों को जीवन में सुख, समृद्धि और मानसिक शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि पूजा सामग्री में बेलपत्र, रुद्राक्ष और शिवजी के लिए पीला वस्त्र अत्यधिक महत्व है। बूढ़ानाथ मंदिर के पंडित ऋषिकेश पाण्डे ने बताया कि सावन में भगवान शिव की पूजा एवं सोमवार व्रत का विशेष महत्व है, जिसे शिव पुराण में भी विस्तार से बताया गया है।

मान्यता है कि जो शिव भक्त श्रद्धा और नियमपूर्वक सावन के सभी सोमवारी का व्रत रखते हैं, उन्हें भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। पंडित पिंकू झा ने बताया कि सोमवार व्रत से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बढ़ती है। ग्रहों की प्रतिकूल दशा में सुधार होता है। मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। दांपत्य जीवन में मधुरता भी आती है। उन्होंने कहा कि सावन के दौरान शिवालयों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप और कांवर यात्रा जैसे अनुष्ठानों का आयोजन होता है।

Exit mobile version