Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कब रखा जाएगा सावन शिवरात्रि का व्रत, पूजा सामग्री में जरूर शामिल करें विशेष चीजें

Sawan Shivratri

Sawan Shivratri

सावन माह का हर दिन अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए एक खास दिन होता है। मान्यताओं के अनुसार, शिवरात्रि के दिन व्रत करके शिवजी की पूजा करने से जीवन में चल रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है।

कहा जाता है कि श्रावण मास में पड़ने वाली शिवरात्रि (Sawan Shivratri) के दिन भगवान शिव की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस दिन शिवजी की पूजा करने से अविवाहितों को मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।

सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) 2024 व्रत

वैदिक पंचांग के अनुसार, कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि में शिवरात्रि व्रत शुक्रवार, 2 अगस्त को रखा जाने वाला है। इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 12:15 से 3 अगस्त को 1:00 बजे तक रहेगा।

उदया तिथि के अनुसार, सावन शिवरात्रि का व्रत 2 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। इस दिन पूजा सामग्री में दूध, जल, रोली, चन्दन, बेल पात्र, दूर्वा, घी का दीपक, दूप, मौसमी फल, फूल, मोली यानी कलावा, इत्र और चढ़ावा शामिल करें।

सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) पूजा विधि

– सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) के दिन सूर्योदय से पहले उठना चाहिए। स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य देव को जल अर्पित करना चाहिए।
– एक लोटे में दूध, जल, चावल, शक्कर और जल मिलाकर, पूजा सामग्री इकट्ठी कर किसी शिव मंदिर जाएं।
– सबसे पहले भगवान शिव के आगे हाथ जोड़े और उनसे अपनी पूजा स्वीकार करने के लिए प्रार्थना करें।
– भगवान शिव को चंदन लगाएं, इत्र अर्पित करें। इसके बाद भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं।
– भगवान शिव, गणेश जी, कार्तिकेय जी, माता पार्वती और नंदी जी पर फूल अर्पित करें।
– देवी पार्वती को कुमकुम का तिलक करें। भगवान गणेश और कार्तिकेय जी को भी कुमकुम का तिलक करें।
– भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश जी और कार्तिकेय जी पर मौली भी अर्पित करें। शिव जी के सामने फल समर्पित करें।
– ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए भगवान शिव पर जल की धारा अर्पित करें। धूप-दीप जलाएं।
– भगवान शिव की आरती करें और भगवान से हाथ जोड़कर पूजा में जो भी भूल हुई हो उसके लिए क्षमा मांगे।

सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) व्रत पारण

वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) का व्रत 2 अगस्त को किया जाएगा। वहीं, पारण अगले दिन यानी शनिवार 3 अगस्त को किया जाएगा। पारण के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:17 से दोपहर 3:45 तक रहेगा।

Exit mobile version