Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, 42 लोग हिरासत में

Sex racket

Sex racket

हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के धर्मपुर-कसौली मार्ग पर स्थित एक निजी होटल से पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड किया है।

इस दौरान नौ युवतियों को रेस्क्यू किया और 42 लोगों को हिरासत में लिया है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक सोलन अर्जुन यादव ने की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात को गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मपुर-कसौली मार्ग पर सनावर के समीप एक निजी होटल में सैक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने ढाई बजे होटल में छापेमारी की। पुलिस की टीम में एसपी व डीएसपी सहित करीब तीस पुलिस कर्मी मौजूद थे।

यादव ने बताया कि जांच में पाया गया कि पंजाब और हरियाणा के कुछ लोगों ने होटल में कुल 14 रूम बुक करवाए थे। पांच से सात अप्रैल तक इन रूम की बुकिंग थी। छापेमारी के दौरान होटल में करीब 42 लोग मौजूद थे, जिनमें नौ युवतियां भी शामिल थीं। इस दौरान पुलिस ने 13.92 लाख रुपए नकद, छह मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, 22 ताश, 40 सिक्के जब्त किए हैं। जिस्मफरोशी के साथ-साथ होटल में बड़े स्तर पर सट्टे का भी धंधा चल रहा था।

दो दिन पूर्व लापता हुए सराफा व्यवसायी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद

बुधवार को दिन भर होटल में जांच अभियान चलता रहा। किसी को भी होटल के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। पर्यटन नगरी कसौली में इस प्रकार का पहला मामला सामने आया है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन कर रही है। फिलहाल, ह्यूमन ट्रैफकिंग एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version