Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसानों से कहें ‘राम-राम’, अपराधियों का होगा ‘राम नाम सत्य’  : योगी

cm yogi

cm yogi

किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘राम-राम’ और ‘राम नाम सत्य है’ का बयान खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि हमने पुलिस को निर्देश दिया है कि वह जब भी किसानों से मिले तो ‘राम-राम’ कहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा। हमने पुलिस को निर्देश दिया है कि हम किसान भाइयों से मिलें तो हमारा संबोधन ‘राम राम’ होना चाहिए और हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दुराचारियों व अपराधियों की ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा निकलनी चाहिए।’

किसान आंदोलन के समर्थन में सपा का धरना प्रदर्शन, कई नेता एवं मंत्री नजरबंद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी ने ‘किसान सम्मान निधि योजना’ का शुभारंभ किया। विपक्ष कहता था कि चुनावी शिगूफा है, लोग कहते थे कि कोरोना कालखण्ड में यह रुक जाएगी। प्रधानमंत्री जी ने कहा कि मंत्री, सांसद, विधायक का वेतन रुकेगा लेकिन किसान की किसान सम्मान निधि नहीं रुकेगी।’

मेरठ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘किसान भाइयों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है, देश की सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य किया जा रहा है, यह कतई स्वीकार्य नहीं होगा। समाधान संवाद से होगा, संघर्ष से नहीं।’

25 हजार के इनामी बदमाश को STF ने मुठभेड़ में दबोचा, तमंचा बरामद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘किसान अन्नदाता है। अपनी फसल और उपज का मालिक भी है। वही तय करेगा कि उसे अपनी फसल को कहां बेचना है। उस पर कोई टैक्स न मण्डी के अंदर न बाहर, कहीं नहीं लगना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने यही कहा है।’

Exit mobile version