Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भक्ति से भरे शानदार SMS और मैसेज से दोस्तों और परिजनों को कहें- ‘हैप्पी महाष्टमी’

Chaitra Navratri

Chaitra Navratri

मां दुर्गा को समर्पित त्योहार नवरात्रि अब समापन की ओर है। इस साल 13 अक्टूबर यानी बुधवार दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है। इस दिन मां गौरी की विधि-विधान से पूजा की जाती है।

नवरात्रि के नौ दिन मां दु्र्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। माता रानी के भक्त अपने दोस्तों और प्रियजनों को दुर्गाष्टमी या महाष्टमी की बधाई देते हैं। इस खास मौके पर आप भी भेजिए माता की भक्ति से भरे ये शानदार एसएमएस, इमेज, कोट्स, वॉलपेपर और मैसेज-

  1. जब संकट कोई आए,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

नवरात्रि व्रत में 5 टिप्स को करें फॉलो, घटाए अपना वजन

  1. मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

  1. मैया बुलाले नवराते में,

नाचेंगे हम सब जगराते में,

मां की मूरत बस गई आंखो में,

नाचेंगे हम सब जगराते में।।

दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

  1. चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुःख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

  1. तेरी कृपा से मैया,

हर काम हो गया,

काम तूने किया,

मेरा नाम हो गया।।

दुर्गाष्टमी 2021 की शुभकामनाएं

  1. चारों ओर है छाया अंधेरा

कर दे मां रोशन जीवन मेरा।

तुझ बिन कौन है यहां मेरा

तू जो आए सामने हो जाए सवेरा

हैप्पी महाष्टमी 2021

Exit mobile version