SBI अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन कर चूके लाखों उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है. बता दें कि देश भर के अलग-अलग ब्रांचो में 6 हजार से ज्यादा ट्रेनी की पद पर भर्ती के लिए पहले फेज की ऑनलाइन रिटन पेपर का आयोजन नवंबर 2023 में किया जाना है. SBI की तरफ अप्रेंटिस भर्ती कार्यक्रम के लिए निश्चित समय की घोषणा नहीं की गई है.
पिछले साल के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि SBI अप्रेंटिस एग्जाम डेट 20 नवंबर 2023 या फिर इसके बाद निर्धारित किया जा सकता हैं. ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in को विजित कर सकते हैं.
SBI एग्जाम पैटर्न
– क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड- सवाल (25 MCQs) अधिकतम अंक (25)
– रिजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड- सवाल (25 MCQs) अधिकतम अंक (25)
– जनरल इंग्लिश- सवाल (25 MCQs) अधिकतम अंक (25)
– जनरल, फाइनेंशियल अवेयरनेस – सवाल (25 MCQs) अधिकतम अंक (25)
– इस परीक्षा में अधिकतम कुल 100 MCQs टाइप के सवाल पूछे जाएंगे. जिसके लिए कैंडिडेट्स को अधिकतम 100 अंक दिया जाएगा.
इस दिन से डाउनलोड करें SBI अप्रेंटिस एडमिट कार्ड
SBI की तरफ से ऑनलाइन रिटन एग्जाम की डेट और इसमें शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएगा. इसके लेकर अभी किसी भी प्रकार की सूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन पुराने पैटर्न के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि एग्जाम डेट से दो सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना हैं. अगर SBI अप्रेंटिस एग्जाम डेट 21 नवंबर 2023 को निर्धारित करता है, तो संभव है कि बैंक की तरफ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आज यानी शुक्रवार,3 नवंबर या शनिवार,4 नवंबर 2023 को जारी किए जाने की संभावना है.
दूसरी तरफ, इस महीने के दौरान 20 नवंबर 2023 तक दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और इसके बाद छठ पूजा के कारण SBI के द्वारा अप्रेंटिस परीक्षा का आयोजन तीसरे सप्ताह (20-21) नवंबर 2023 के बाद हो सकती है.
CBSE: 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
बता दें कि SBI की तरफ से अभी किसी भी प्रकार की ऑफिशियल नोटिफिकेशन परीक्षा की डेट को लेकर जारी नहीं की गई है. कैंडिडेट्स सही जानकारी के लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.