नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल से ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। इस सर्विस में एसबीआई ग्राहक अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैं, फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, नई चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं और डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सर्विस के अलावा एसबीआई (SBI) में इंटरनेट बैंकिंग के जरिए ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट और आवर्ती जमा अकाउंट बनाने की सुविधा भी मिलती है। इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए यूजरनेम और लॉगिन पासवर्ड की जरूरत होती है।
SBI इंटरनेट बैंकिंग सुविधा आपको अपने घरों की सुरक्षा और सुविधा से बैंकिंग लेनदेन करने की अनुमति देती है। बैंक की इस सर्विस से आप कहीं भी और कभी भी लेन-देन कर सकते हैं।
घर बैठे निपटाएं ये काम- SBI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके बताया है कि ग्राहक घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कुल 8 काम निपटा सकते है।
बारामूला : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सेना का एक अधिकारी घायल
पैसों का लेन-देन, एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना, डिपॉजिट अकाउंट से जुड़े काम, बिल का पेमेंट, सेविंग बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, चेक बुक के लिए अप्लाई करना, यूपीआई को शुरू और बंद करना, टैक्स का पेमेंट।
कैसे शुरू करे इन्टरनेट बैंकिंग
इससे पहले नेटबैंकिंग सुविधा के लिए खाताधारक को ब्रांच जाना पड़ता था। वहां एक फॉर्म भरना पड़ता था। फिर सुविधा शुरू करने से पहले निर्देशों की प्री-प्रिंटेड किट का इंतजार करना पड़ता था। SBI के ब्रांच जाने का समय न होने पर अब आप घर से ही SBI की नेटबैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। यह काम पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं कैसे?
>> SBI नेट बैंकिंग के होमपेज onlinesbi.com पर जायें।
>> इसके बाद ‘New User Registration/Activation’ पर क्लिक करें।
>> अकाउंट नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जरूरी फेसिलिटी दर्ज करें और ‘submit’ बटन पर क्लिक करें।
>> इसके बाद रजिस्टर्ड नंबंर पर OTP आयेगा।
>> अब ATM कार्ड को चुनें और यदि आपके पास ATM कार्ड नही है तो आगे की प्रक्रिया बैंक पूरी करता है।
>> टेम्परेरी यूजरनेम नोट करें और लॉग-इन पासवर्ड बनाएं। (पासवर्ड में आठ शब्द के साथ स्पेशल वर्ड का उपयोग करें) पासवर्ड फिर से दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए submit पर क्लिक करें।
>> टेम्परेरी यूजरनेम और नए पासवर्ड के साथ लॉग-इन करें।
>> अपनी पसंद का यूजर का नाम बनाएँ जो आपका स्थायी यूजरनेम होगा।
>> नियम और शर्तें स्वीकार करने के बाद और लॉग-इन पासवर्ड और प्रोफ़ाइल पासवर्ड सेट करें और कुछ प्रश्नों का चुनें और उत्तर बनाएं।
>> जन्म तिथि, जन्म स्थान और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
>> बैंक अकाउंट की जानकारी देखने के लिए ‘अकाउंट समरी’ लिंक पर क्लिक करें।
>> यदि आप ‘View only right’ के साथ रजिस्टर्ड हैं, तो अपनी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के प्रिंटआउट के साथ अपने ‘Transcation right’ को एक्टिवेट करने के लिए अपनी शाखा से संपर्क करें।
अगर पहले से हैं रजिस्टर्ड यूजर और पासवर्ड भूल गए हैं तो अपनाएं ये तरीका
- www.onlinesbi.com पर जाएं।
2.’फॉरगॉट लॉगिन पासवर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
- अब निर्धारित स्पेस में SBI नेटबैंकिंग का अपना यूजरनेम, अकाउंट नंबर, देश, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा डालकर सबमिट करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को एंटर कर कन्फर्म पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन पासवर्ड रीसेट करने के 3 विकल्प आएंगे। ये तीन विकल्प- एटीएम कार्ड डिटेल्स के जरिए, प्रोफाइल पासवर्ड के जरिए और एटीएम कार्ड।
- प्रोफाइल पासवर्ड के बिना लॉगिन पासवर्ड रीसेट करना हैं।