Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SBI CBO का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

CA Foundation Result

CA Foundation Result

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI CBO Final Result 2022 को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा में हिस्सा लिया और वे फिर इंटरव्यू राउंड का हिस्सा बने, वे रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. एसबीआई सीबीओ फाइनल रिजल्ट को चेक करने के लिए SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा. एसबीआई की तरफ से सर्कल बेस्ड ऑफिसर के 1400 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली गई थी.

SBI CBO के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 4 दिसंबर, 2022 को किया गया था. इसके लिए रिजल्ट का ऐलान 30 जनवरी, 2023 को किया गया. इसके बाद 3 फरवरी को इंटरव्यू कॉल लेटर जारी किया गया, जो 17 फरवरी तक उपलब्ध था. इंटरव्यू का आयोजन फरवरी, 2023 में किया गया था. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे अपने रिजल्ट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि रिजल्ट को कैसे चेक किया जा सकता है.

SBI CBO Final Result ऐसे चेक करें?

>> एसबीआई सीबीओ फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

>> अब आपको करियर लिंक पर क्लिक करना होगा.

>> लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.

>> यहां पर आपको SBI CBO Final Result 2022 Link दिखाई देगा.

>> लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जहां आप अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

>> रोल नंबर के जरिए रिजल्ट के बारे में पता चला जाएगा.

>> भविष्य में इस्तेमाल के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए.

SBI CBO के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 18 अक्टूबर से हुई, जो 7 नवंबर 2023 तक चली. इस भर्ती अभियान के तहत सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 1422 पद पर नियुक्ति की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.

AIIMS INI CET रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब होगा एग्जाम

इस पद के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, जिन्हें बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार था. अब फाइनल रिजल्ट को जारी कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version