Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SBI ग्राहक कृपया ध्यान दें, आज रात ये सेवा नहीं करेगी काम, पहले निपटा लें जरूरी काम

state bank of india

state bank of india

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट रखने वाले करोड़ों ग्राहकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। एसबीआई ने एक अलर्ट जारी कर बताया है कि 16-17 जून, 2021 की रात में करीब 2 घंटे तक इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप जैसी कई सेवाएं बाधित रहेंगी।

एसबीआई ने कहा है कि ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बैंक आज अपग्रेडेशन का काम कर रहा है। इसके चलते आज रात ग्राहक आज 2 घंटे के लिए SBI के इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

SBI ने ट्वीट कर इस बारे में अलर्ट किया है ताकि ग्राहक रात से पहले ही अपने जरूरी काम निपटा सकें और उनको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने लागई आग, जानें अपने शहर का भाव

एसबीआई ने ट्वीट में कहा है, ’17 जून रात 00.30 से 2.30 बजे तक हम मेंटेनेंस का काम करने जा रहे हैं। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।’

इसलिए अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग या योनो ऐप पर कोई काम करना है तो उसे दिन में ही निपटा लें। यह याद रहे कि आज रात में यह सेवा नहीं मिलेगी। ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए बैंक की ओर से समय-समय पर मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन का काम चलता रहता है।

गौरतलब है कि आजकल ​डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ने से ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड के मामले काफी बढ़ गए हैं। खासकर कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजैक्शन काफी बढ़ा है और उसी तरह से बैंकिंग फ्रॉड भी। इसलिए बैंक लगातार अपने सिक्योरिटी फीचर्स को अपडेट करते रहते हैं।

Exit mobile version