Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान में SBI कर्मचारी कोविड पॉजिटिव

नई दिल्ली| पटियाला के राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) के अंदर स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा के एक कर्मचारी को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन वहां चल रहे खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शिविर को कोई खतरा नहीं है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पूर्व कप्तान इमरान खान : भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज होना बहुत मुश्किल

साइ ने कहा कि रविवार को पॉजिटिव पाया गया कर्मचारी परिसर में रह रहे खिलाड़ियों और कोचों के संपर्क में नहीं आया था। महामारी के कारण परिसर को रेड, आरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है।

”नेताजी सुभाष एनआईएस पटियाला के अंदर स्थित एसबीआई का एक कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाया गया है लेकिन पूरे परिसर को जोन में बांटा गया है और बैंक रेड जोन में है जबकि खिलाड़ी ग्रीन जोन में रहते और ट्रेनिंग करते हैं।”

अर्बन लैडर को खरीदने को लेकर रिलायंस की एडवांस लेवल पर बातचीत जारी

भारतीय मुक्केबाज टीम के डॉक्टर अनमोल पाटिल पिछले महीने इस घातक वायरस से संक्रमित हो गए थे लेकिन उबरने में सफल रहे। इस महीने की शुरुआत में परिसर के मेडिकल स्टाफ के दो सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए थे।

Exit mobile version