Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, ब्याज दरों में किया इजाफा

SBI

SBI

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को झटका दिया है। एसबीआई ने सीमांत निधि लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) की दरों में 10 बेसिस प्वाइंट (0.10 फीसदी) की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोतरी 15 अगस्त, गुरुवार से लागू हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहकों को मिलने वाला लोन महंगा हो जाएगा।

SBI की ओवरनाइट एमसीएलआर दर अब 0.10 फीसदी बढ़कर 8.20 फीसदी हो गया है। बैंक के मुताबिक एक महीने के लिए एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़कर 8.45 फीसदी हो गया है।

वहीं, तीन महीने के लिए यह दर 8.40 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी हो जाएगा। इसी तरह 6 महीने का एमसीएलआर 8.75 फीसदी से बढ़कर 8.85 फीसदी, एक साल के लिए ये दर 8.95 फीसदी, दो साल के लिए 9.05 फीसदी और 3 साल के लिए एमसीएलआर की दर 9.10 फीसदी हो गया है।

राखी पर 51 हजार महिलाओं के भाई बनेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने इसी महीने पहले हफ्ते में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा में लगातार नौवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। हालांकि, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बजट बाद वित्‍त मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा था कि बैंक ब्‍याज दर तय करने के लिए स्‍वतंत्र हैं।

Exit mobile version